डायल 100 ...गजराराजा मेड़ीकल कॉलेज में पेड़ के नीचे दबकर मजदूर की मौत

ग्वालियर।गजराजा मेडिकल काॅलेज के परिसर में निर्माणाधीन हास्टल में स्थित वर्षों पुराना नीम का पेड़ गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई,जबकि दो घायल हो गये। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों इलाज के के लिये अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक शव पीएम हाउस पहुंचाया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा लापरवाही से काम कराया जा रहा था,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
झांसी रोड थाना के सिंथोली स्थित रोरा गांव निवासी विनोद सिंह गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर ट्रैक्टर चालक है और अभी गजराजा मेडिकल काॅलेज में खुदाई की गई मिट्टी उटाने का काम कर रहा था। गुरूवार सुबह वह ट्रैक्टर लेकर मिट्टी भरने आया था,इसी बीच वर्षों पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया,जिससे विनोद तथा उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठे राजाराम और प्रदीप पेड़ की चपेट में आ गये। हादसे में विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि प्रदीप और राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है विनोद के दो बेटे है,जिसमें बड़ा बेटा भानू 6 साल और छोटा बेटा आर्यन तीन साल का है। 
------------------------------------------------------------
 अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में दोस्त से मिलकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि किलागेट लखेरा गली निवासी गुलाब चंद सोनी पुत्र नाथूराम सोनी प्रायवेट जाॅब करता है। बीती रात वह अपने मित्र से मिलने के लिये गोला का मंदिर इलाके में आया था। दोस्त से मिलने के बाद वह वापस लौट रहा और अभी मुरैना रोड स्थित मंघाराम फैक्ट्री के पास पहंुचा ही था कि तभी तेज गति से आये अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और आरोपी वाहन चालक अपना वाहन भगाकर ले गया। 
----------------------------------------------------------------------
 स्मैक लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा
ग्वालियर। ग्वालियर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कूटी में छिपाकर बेचने जा रहे एक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 50 हजार रूपये की स्मैक बरामद की है। 
ग्वालियर थाना पुुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर थाना क्षेत्र में स्मैक बेची जा रही है। बीती रात पुलिस सागर ताल चैराहे पर चैकिंग कर रही थी तभी एक युवक स्कूटी क्रमांक एमपी 07 एसएच 6153 से आता दिखाई दिया,जिसे पुलिस जवानों ने रोकने का प्रयास किया तो युवक अपना वाहन लेकर भागने लगा । पुलिस ने उसका पीछा और पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर स्कूटी में छिपी स्मैक को जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया। पकडे़ गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम सूरज पुत्र वीरेन्द्र तोमर निवासी ठाकुर मोहल्ला बताया । पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
-------------------------------------------------------------------
श्रीधाम एक्सप्रेस से यात्री का टॉली बैग चोरी
ग्वलियर। गुरूवार की सुबह भोपाल से निजामुद्दीन की ओर जा रही ट्रेन में शातिर चोरों ने एक यात्री का ट्रॉली बैग पार कर दिया। यात्री ने इस मामले की शिकायत जीआरपी ग्वालियर से की है। जानकारी के अनुसार सुधीर प्रसाद निवासी पिपलानी भोपाल श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच एस-1 की बर्थ नम्बर 40 पर भोपाल से ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब झांसी पहुंची, तो उनका ट्रॉली बैग नहीं था। जिसके बाद वह ग्वालियर पहुंचे व जीआरपी थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फरियादी ने बताया कि बैग में 20 जोड़ी वुडलैंड के जूते रखे हुए थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर डायरी झांसी भेज दी है।