बदला मौसम का मिजाज, बारिश हुई,सुबह हुई वर्षा से सड़कों पर छाया कोहरा

ग्वालियर।गुरूवार की सुबह 10 बजे शहर की सड़कों पर वर्षा के साथ साथ कोहरा छा गया। सुबह हुई वर्षा के पानी से पारा एकदम नीचे आ गया मौसम 5 डिग्री सैल्यिस गिर गया। अभी भी फिलहाल आसमान में बादल छाये हुए है। मौसम विभाग के अनुसार पानी गिरने की संभावना है। इससे ग्वालियर ठिठुरन बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।
हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली.एनसीआर में गुरुवार से एक बार फिर हवा साफ होने के आसार हैं। सफर के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली.एनसीआर बादल छाए रहेंगे। दोपहर के बाद हल्की बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। बारिश से वायु प्रदूषण में तो सुधार होगा लेकिन ठिठुरन और बढ़ जाएगी। कोहरा बढ़ने के भी आसार जताए जा रहे हैं।
------------------------- और इधर बड़ी राहत -------------------------------------------------------
गायों  को सर्दी से बचाव के लिए कलेक्टर ने  दिया तीन लाख एवं 100 कम्बल 
-कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने किया गौशाला का निरीक्षण 
-अन्य क्षेत्रों में देखी साफ-सफाई व्यवस्था
ग्वालियर।कलेक्टर  अनुराग चौधरी एवं नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन ने आज गुरुवार को लाल टिपारा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा लाल टिपारा  गौशाला  एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर  की गौशाला में रहने वाली गायों के बेहतर रखरखाव एवं सर्दी से बचाव के आवश्यक प्रबंध करने के लिए तीन लाख रूपए का चैक गौशाला समिति को उपलब्ध कराया तथा गायों के लिए सौ कंबल देने के लिए भी  कहा । इसके साथ ही दोनों गौशालाओं में रखे गए गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक वृहद पशु चिकित्सा कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए इसके लिए उन्होंने आसपास के सभी पशु चिकित्सकों को निर्देशित करने एवं कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए जिससे सभी गाय का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।
वहीं गौशाला के पास कैंट क्षेत्र के ट्रेंचिंग ग्राउंड को व्यवस्थित करने हेतु कलेक्टर श्री चौधरी ने नगर निगम द्वारा संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  रिंकेश वैश, एसडीएम श्रीमती जयति सिंह,  अपर आयुक्त  आरके श्रीवास्तव,  सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष  राकेश जादौन भी उपस्थित रहे। 

कोहरे के असर से ट्रेनें दूसरे दिन भी आईं लेट
ग्वालियर। कोहरे के असर के कारण दूसरे दिन भी ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनें देरी से आईं। पंजाब व दिल्ली की तरफ कोहरे ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। गुरूवार को भोपाल से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 35 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, एमपी संपंर्क क्रंाति 1 घंटे 25 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 3 घंटे की देर से ग्वलियर पहुंची। वहीं नई दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटे, तमिलनाडु 35 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।