-उमड़ी भीड़, कांग्रेस के अन्य नेताओं में खलबली
ग्वालियर।कांग्रेस में अब दीपावली मिलन समारोह अन्नकूट की शुरूआत की परंपरा दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने शुरू कर दी है। आज विधायक ने दक्षिण विधानसभा का दीपावली मिलन समारोह अन्नकूट गोयल उत्सव वाटिका लक्ष्मीगंज में आहूत किया। विधायक प्रवीण पाठक के अन्नकूट से कांग्रेस के अन्य नेताओं व उनके समकक्ष नेताओं में खलबली मच गई है। ज्ञांतव्य है कि प्रवीण पाठक लगातार ऐसे आयोजनों से अपनी जमीन और मजबूत करने में लगे हैं।
यहां बता दें कि पिछले लंबे अर्से से कांग्रेस ने शहर में दीपावली मिलन समारोह सह अन्नकूट भोज आयोजित नहीं किया था। परंतु कांग्रेस की इस कमी को कांग्रेस से पहली बार विधायक बने प्रवीण पाठक ने पूरा कर दिया। 15 साल बाद दक्षिण विधानसभा में भाजपा के किले में सेंध लगाकर कांग्रेस के युवा तुर्क प्रवीण पाठक ने पिछले साल नवंबर माह में संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उसके बाद से लगातार विधायक पाठक जी सुर्खियों में बने हुये है। आज उन्होंने दक्षिण विधानसभा का दीपावली मिलन समारोह सबसे पहले करके शहर के अन्य कांग्रेसी विधायकों से बाजी मार ली।
विधायक जी के अन्नकूट में विधानसभा वासियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे और अन्नकूट को ग्रहण किया। विधायक ने सभी आगंतुकों से भेंट भी की और उनका हालचाल भी जाना। वहीं विधायक पाठक ने टेबल टेबल पहुंचकर खुद अन्नकूट को परोसा भी।
----------------------------------
विधायक संग सेल्फी भी
दक्षिण विधानसभा के स्मार्ट और लोकप्रिय हो चुके विधायक प्रवीण पाठक के संग दीपावली मिलन समारोह में सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया। युवाओं व खासकर विधानसभा से पहुंचे लोगों ने विधायक से भेंट कर उनके साथ सेल्फी ली।
----------------------------------------------
अन्नकूट आमंत्रण में जाति भी पूछी
विधायक पाठक के दक्षिण विधानसभा में बंटे आमंत्रण पत्र के दूसरे हिस्से में लक्की ड्रा का कूपन भी था। जिसमें ड्रा निकलने पर तरह-तरह के ईनाम भी बांटे जाने है। इसके लिए फार्म में आगंतुक से उसकी जाति भी पूछी गई। इसको लेकर काफी लोगों में चर्चा का विषय भी बना और कुछ लोगों ने जाति पूछने पर आक्रोश भी जताया।
विधायक पाठक का अन्नकूट, जमीन मजबूत करने का माध्यम