ग्वालियर।मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सफाईगीरी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंत्री ने 30 दिनों तक सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया है। जिसके चलते उन्होंने शनिवार को रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय की सफाई की थी, जबकि आज उन्होंने बिरला नगर में नाले की सफाई की।
कैबिनेट मंत्री ने की सफाईकैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार सुबह फिर सफाई अभियान पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने बिरला नगर के न्यू कॉलोनी में कमर तक गहरे नाले में उतरकर फावड़े से सफाई की। बताया जा रहा है कि नाला 8 फुट गहरा है और सफाई के आभाव में बंद हो गया था, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा था। नाले में पानी का बहाव बढ़ने से कभी कभी सीवर का पानी लोगों के घरों में भर जाता था। जिसकी जानकारी लगते ही मंत्री संबंधित स्थान पर पहुंचे और फावड़ा लेकर नाले में उतर गए। बता दें कि मंत्री ने 30 दिन के सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत वह पहले भी रामाजी का पूरा और चार शहर का नाका स्थित नाले में उतरकर सफाई कर चुके हैं। हालांकि, बीते एक नवम्बर को मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में ग्वालियर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक ली थी। जहां अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए थे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा-जिसका काम उसी को करने दें
ग्वालियर। कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाली की सफाई करने पर स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर ने तंज कसते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपना काम करना चाहिए। नालियां साफ करना उनका काम नहीं है। जिस नाले को वे एक घंटे में साफ करेंगे निगम के सफाईकर्मी उसे 5 मिनट में साफ कर देंगे। उन्हें इसी काम के लिए ट्रेंड किया गया है। सांसद ने कहा कि इनका जिला प्रशासन और निगम अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है। उनकी कोई परफोर्मेंस दिखाई नहीं दे रही है। मंत्री को कुछ सूझ नहीं रहा होगा तो वे सफाई करने उतर गए।
-------------------------------------------- और यहां --------------------------------------------------------------------
एडीजी - कुलपति ने जीवाजी यूनिवर्सिटी में समेटा कचरा
ग्वालियर। एडीजी और ग्वालियर रेंज के आईजी पुलिस राजाबाबू सिंह के नेतृत्व में आज जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कुलपति संगीता शुक्ला सहित प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर आईजी ने कहा कि घर बाहर सभी जगह साफ़ सफाई रहे यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इससे वातावरण अच्छा रहता है तो लोग स्वस्थ्य भी रहते है।आज एडीजी और ग्वालियर के आई जी राजाबाबू सिंह ने जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की करीब सुबह साढ़े नौ बजे यह स्वच्छता अभियान शुरू हुआ जो करीब दो घंटे तक जारी रहा। इस दौरान कुलपति संगीता शुक्ला सहित प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं ने भी साफ सफाई की और पालीथिन कचरा उठाया और उसे पीछे चल रहे ट्रेक्टर में भी डाला। इस मौके पर आईजी ने कहा कि यह काम हमारी सेहत के साथ, स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिये जरूरी है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
--------------------------------------------------
सफाई अभियान में छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा
इस सफाई अभियान में प्रबुद्धजनों प्राध्यापकों सहित छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने जगह जगह से कचरा और खासकर पालीथिन उठाया और उसे बेग में इकट्ठा किया। उनका कहना था कि सभी अपने घर की साफ सफाई तो करते है लेकिन आसपास नही करते जिससे समस्याएं उत्पन्न होती हैं गंदगी के साथ बीमारियां फैलने का डर रहता हैं।
--------------------------------------और इधर, नाराजगी --------------------------------------------------------------
स्टेशन पर मंत्री के झाडू लगाने से रेलवे के अधिकारी नाराज
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर इन दिनों स्वच्छता अभियान को लेकर काफी चर्चा मे नजर आ रहे है। अपने विघान सभा क्षेत्र में वह इन दिनों झाडू लगाने और नालों मे उतरकर मलबा साफ करते दिखाई दे रहे है। बीते रोज उन्होंने रेलवे स्टशेन परिसर मे जाकर अपना स्वच्छता अभियान चला डाला और रेलवे के अधिकरियों को ५ दिन में स्टेशन परिसर साफ सुथरा करने की चेतावनी दे डाली। मंत्री की रवैया रेलवे के अधिकारियो को रास नहीं आया और उन्होने झांसी तथा इलाहाबाद मे बैठे अपने आला अधिकरियो को मंत्री के इस कार्य के बारे में बता डाला। इतना ही रेलवे के अधिकारियों ने यह तक कह डाला कि मंत्री अपने राज्य से संबधित काम करे रेलवे अलग है और अपनी राजनीति चमकाने के लिए रेलवे के कामकाज मे ंदखल नहीं दे। स्टेशन कैसे साफ सुथरा रखना है यह रेलवे तथा हमारे अधिकारियो का काम है। वहीं मंत्री अपने विभाग की कमियों को तो दूर कर नहीं पा रहे लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को हडकाने मे ंलगे है। मंत्री के स्वच्छाता अभियान की खबर जबसे प्रियंका गांधी तक क्या पहुंच गई है तब से मंत्री दुगने जोश ने नालों की सफाई और झाडू लगाने मे जुटे है।