ग्वालियर।प्याज एक बार फिर महंगा हो गया है। ग्वालियर में 70 से 80 रुपए प्रति किलो की रेट से प्याज बिक रहा है। इससे पहले प्याज के दाम 40 रूपए किलो तक पहुंच गए थे, जिससे लोगों के किचन में प्याज नजर आने लगी थी, लेकिन एक बार फिर प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, कि वह प्याज खरीदे या न खरीदे। व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में उन्हें 50 से 60 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज बिक रहा है। खुदरा बाजार में मजबूरन लोगों को 80 रुपये प्रति किलो के रेट पर प्याज खरीदना पड़ रहा है, साथ ही महिलाओं का कहना है कि, जिस तरीके से प्याज में वृद्धि हुई है, उससे किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है। पहले जो लोग 5 किलो प्याज लेने के लिए मंडी आते थे, लेकिन अब सिर्फ एक किलो ही खरीद पा रहे हैं।
व्यापारी परेशान
लक्ष्मीगंज मंडी में प्याज की बढ़ती और गिरती कीमतों ने व्यापारियों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि मंगलवार को प्याज का रेट थोक में 50 से 70 रुपये/किलोग्राम थे, लेकिन गुरूवार को इसके रेट 60 से 80 के बीच में रहे। मुरार मंडी के व्यापारियों का कहना है कि नियमित रूप से प्याज की खेप नहीं पहुंच रही है। कभी कम तो कभी ज्यादा प्याज पहुंच रही है।
नई खेप आएगी तो घटेंगे दाम!
लक्ष्मीगंज मंडी के व्यापारी उदित पाल ने बताया कि प्याज की सप्लाई काफी कम है। मौसम में आए परिवर्तनों की वजह से कई बार मंडी में प्याज कभी कम तो कभी ज्यादा पहुंच रहा है। पिछले कई दिनों से प्याज के रेट काफी अधिक थे, लेकिन अब उम्मीद है कि नई खेप आने से मंडी में रेट संतुलित होंगे।