ग्वालियर फोटोग्राफर्स एसोसिऐशन ग्वालियर का दीवाली मिलन समारोह आयोजित हुआग्वालियर ।फोटोग्राफर अपनी कला से ही मूरझायें चेहरे पर दिलाता है मुस्कुराहट । याद है मुझे जब में छोट था में अपने परिवार के साथ फोटो खिंचने जाता था तो बस एक ही बात फोटोग्राफर कहता है मुस्कुराहट प्लीस। हर युवको को आगे आ कर इसी तरह से दिवाली मिलन पर ऐसे ही कार्य करते रहें। फोटो ग्राफर भी सेवा कार्य मे हमेषा आगे रहकर अपना योगदान देता रहे। सेवा के हर कार्य में फोटोग्राफर्स एसोसिऐषन के हर पदाधिकारी व सदस्यो को मिलकर एकदूसरें की सेवा का हिस्सा बनना चाहिए। यह बात मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक ने आज मंगलवार को आर्षीवाद गार्डन में ग्वालियर फोटोग्राफर्स एसोसिऐशन के दिवाली मिलन समारोह व्यक्त किए।
विषिश्ट अतिथि चेम्बर के मानसेवी सचिव प्रवीण आग्रवाल ने कहाकि फोटोग्राफर समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देते है। अब फोटोग्राफर्स एसोसिऐशन का मैम्बर व्यापरा व उघोग के क्षेत्र भी आगे आकर योगदान देगा। फोटोग्राफर्स एसोसिऐशन को चेम्बर आफ से जल्द जल्द जोड़ जाएगा। मंच पर अतिथि चेम्बर के सहसचिव बृजेष गोयल, एवं एडवोकेट रामाधार चैबे, सुरेष खण्डेलवाल, सस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय मौजूद थे।
कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथिओ ने माॅ सरस्वाती की प्रतिमा पर माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्वालित कर षुभारंभ किया। स्वागत उदबोधान संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने किया। अतिथिओ का स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, सचिव भानु जैन, कोशाध्यक्ष जतिन बोहरा, उपाध्यक्ष संजीव राठौर, सहसचिव चदु कुंदवानी ने चंदन का तिलक व पुश्पमालाओ से किया। मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यकाम का संचालन सचिव भानु जैन व आभार जतिन बोहरे ने किया। मिलन समारोह में पदाधिकारियों व सदस्यों ने दी एक दूसरें को दिवाली की षुभकामनाएं दी।
-------------------------------------------------------
प्रमाण पत्र वितरण किये
ग्वालियर फोटोग्राफर्स एसोसिऐशन संस्था के हर मैमर्स को दिवाली मिलन समारोह में मुख्य अतिथिओ द्वार 250 सदस्यों को फोटोग्राफर एसोसिऐषन का परिचय पत्र व सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण किये गये। हाउजी गेम्स आदि खेले एवं पुरूस्कार वितरण कर अन्नकूट का आंनद लिया।
फोटोग्राफर ही दिलाता है मूरझायें चेहरे पर मुस्कुराहट:विधायक