-कलेक्टर अनुराग चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी एवं शाला भवनों का किया आकस्मिक निरीक्षण
-अनुपस्थित पाए गए तीन शिक्षक निलंबित,एक आंगनबाड़ी सहायिका की सेवाएं समाप्त
-दो पंचायत सचिवों को भी किया निलंबित
ग्वालियर।ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शालाओं का कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्य में लापरवाही पाए जाने पर तीन शिक्षकों को निलंबित करने के साथ ही एक आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने की कार्रवाई मौके पर ही की गई।
निरीक्षण के दौरान संबल योजना के कार्डों का वितरण न करने पर सचिव एवं सहायक सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए । इसके साथ ही अनुपस्थित पाए गए दो पंचायत सचिवों को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बुधवार को रायरू क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों और शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह, डीपीसी दीपक शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने निरीक्षण के दौरान शालाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से भी चर्चा की। बिना अनुमति के स्कूल से अनुपस्थित पाए जाने पर तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र में भी बच्चों की न्यूनतम उपस्थिति देखकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी सहायिका को पद से पृथक करने तथा समय पर मध्यान्ह भोजन वितरण न पाए जाने पर संबंधित मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोगियों का पुरा स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में 18 बच्चे उपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों से कहा कि जो बच्चे नियमित स्कूल नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से मुलाकात कर चर्चा करें और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए आग्रह करें। इसके पश्चात ग्राम वीलपुरा में उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने आई महिलाओं से चर्चा की तथा खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री चौधरी ने वीलपुरा स्कूल में निरीक्षण के दौरान कुल पदस्थ 4 शिक्षकों में से 3 शिक्षकों को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित शिक्षक श्रीमती निर्मला सिंह राजपूत, श्रीमती विमला राजपूत तथा श्यामसुंदर पाठक को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय जिनावली की शिक्षक श्रीमती अनुसुईया दीक्षित को भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। शाला परिसर में स्वच्छता न पाए जाने पर शिक्षक ओमप्रकाश को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने ग्राम पंचायत तिलघना का निरीक्षण करने के दौरान अनुपस्थित पाए गए पंचायत सचिव लक्ष्मीनारायण बरेरा तथा ग्राम पंचायत निरावली के सचिव बादाम सिंह को भी निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।
----------------------------------------------और यहां-----------------------------------------------------------------
जिला पंचायत सीईओ वर्मा ने सरपंचों के साथ की चाय पर चर्चा
ग्वालियर । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने घाटीगाँव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कागांव, बन्हेरी, चराईश्यामपुर, धुंआ, जखौदा, करही, मोहना, पवा, सहसारी, सभराई, सिमिरियाटांका, सिरसा, सुरेहला एवं उम्मेदगढ़ के सरपंचों के साथ गत दिवस चाय पर चर्चा कर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी समग्र आईडी एवं उन सभी को पोर्टल पर दर्ज किया जाकर 30 रूपए प्रतिमाह की दर से करारोपण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने के साथ कपड़ा एवं जुट से बने थैले का उपयोग करें और ग्रामीणों को प्रेरित करें। ग्राम पंचायतों के सरपंचों के द्वारा बताई गई समस्याओं को निराकृत करने हेतु संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को तत्काल मौका मुआयना उपरांत निराकरण हेतु चर्चा की गई। साथ ही अधिक से अधिक तालाब निर्माण हेतु समझाइश दी गई। आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों को सभी सरपंच नियमित रूप से देखें एवं आवश्यक सुझाव दें।
मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह को हटाया