ग्वालियर।कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने अधिकारियों के साथ नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था, कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा एवं तलघरों में पार्किंग की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का भी अवलोकन कर वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना।
कलेक्टर एवु पुलिस अधीक्षक ने इंटक मैदान हजीरा का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20 नवम्बर तक इंटक मैदान में स्थापित किए जाने वाले हॉकर्स जोन में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिससे सभी हाथ ठेले हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए जा सकें। उन्होंने इंटक मैदान में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, मैदान का समतलीकरण करने के साथ-साथ शासकीय भूमि पर बने एक निजी होटल को भी तत्काल प्रभाव से हटाने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने लक्ष्मीबाई कॉलोनी में कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तलघरों में पार्किंग की व्यवस्था की जाँच किए जाने हेतु दल गठित करने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसडीएम प्रदीप तोमर सहित पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगर भ्रमण... इंटक मैदान में 20 तक हॉकर्स जोन बनाने के दिए निर्देश