ग्वालियर ।मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर का सफाई अभियान अब सियासी सवालों में घिरने लगा हैं विपक्ष ने निशाना साधते हुए इसे नौटंकी बताया है। तो वहीं प्रमुख सचिव ने मंत्री के सफाई अभियान का समर्थन कर विपक्ष पर निशाना साधा है। तो वहीं रेलवे स्टेशन की सफाई ना होने की दशा में अब मंत्री जी सायकल से पीएम मोदी के पास जाने की बात कह रहे हैं आखिर सफाई पर क्य़ो मचा है बवाल।
------------------------------
जनता गंदगी से परेशान
ग्वालियर की जनता गंदगी से परेशान है। शहर को सफाई की दरकार है। कैबिनेट मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर सप्ताहभर से सफाई का अभियान चला रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अमला बेफिक्र है। ऐसे में विपक्ष ने मंत्रीजी पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में होने के बाद कैबिनेट मंत्री को नाले में उतरना पड़ रहा हैं ये उनकी नाकामी है, कांग्रेस के मंत्री अपने अफसरों से काम नही करवा पा रहे हैं। मंत्री जी की नौटंकी से ग्वालियर स्वच्छ होने वाला नही है।
---------------------------------------------
नाले को साफ करने के लिए गंदगी में उतरे मंत्री
मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर इलाके में जाकर नाली में कूदकर सफाई करते हैं, तो कभी बड़ा फावड़ा लेकर नाले को साफ करने के लिए कमर तक गंदगी में उतर जाते हैं। मंत्री जी के सफाई अभियान के चलते नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय़ दुबे ने भी ग्वालियर नगर निगम के अफसरों की जमकर फटकार भी लगा दी। लेकिन पीएस ने मंत्री जी के सफाई अभियान की तारीफ की और मंत्री जी के अभियान पर सवाल उठाने वालों को गलत बताया। उन्होनें कहा जब हम गंदगी कर रहे है।, तो साफ कोई और क्यों करेगा।
---------------------------------------
ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है
पीएस ने मंत्री के अभियान की तारीफ की तो मंत्री जी ने सभी को सफाई करने के लिए न्यौता दे दिया। लगे हाथ मंत्री जी ने ये भी कह दिया कि रेलवे स्टेशन साफ नहीं हुआ तो वो आम नागरिक के तौर पर सायकल से डीआरएम के पास जाएंगे और डीआरएम नहीं सुनेंगे तो रेलमंत्री और प्रधानमंत्री के पास सायकल से शिकायत करने जाएंगे। क्योंकि उन्होंने ठाना है ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है।
------------------------------------
सफाई पर बहस छिड़ी
वैसे अभी तक आपने स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेताओं को झाड़ू लगाते खूब देखा है लेकिन मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के एक मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर इससे एक कदम आगे बढ़ें है। मंत्री का ये अभियान एक महीने चलने वाला है। वे इस दौरान जिस भी जिले में रहेगें उस शहर की सड़कों पर झाड़ू, नाली और नालों की सफाई करेंगें। बहरहाल देश भर में इन दिनों वैसे भी नालों और सीवर की इंसानों द्वारा सफाई पर बहस छिड़ी हुई है। मंत्री के इस कदम से आम धारणा यही बन रही है कि सरकारी विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसलिए मंत्री को खुद नालियों और नालों में उतर सफाई करनी पड़ रही है।
------------------------------------------------और इधर --------------------------------------------------------
चार शहर का नाका पर मंत्री प्रद्युम्न ने चलाया सफाई अभियान
मंत्री तोमर बोले - शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की
ग्वालियर ।प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा मंगलवार को वार्ड-9 अंतर्गत चार शहर नाका क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर अनुराग चैधरी, एसपी नवनीत भसीन एवं निगमायुक्त संदीप माकिन ने भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
खाद्य मंत्री तोमर ने नागरिकों से अपील की कि सफाई अभियान में सभी के योगदान की जरूरत है। हम सबको मिलकर शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाना है और कहा कि सफाई अभियान के दौरान मिल रहा आपका सहयोग और सफाई के प्रति जागरूकता ग्वालियर की स्वच्छता अभियान में बडा योगदान है। अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आप ठोस रणनीति बनाकर कार्य करें।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर आज सुबह अपनी साइकिल से सफाई अभियान के लिए निकल पडे, वह वार्ड 9 के चार शहर का नाका पंहुचे। जहां उन्होंने हजीरा से चार शहर का नाका तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क का कार्य शीघ्र ही चालू कराया जाये। चार शहर का नाका स्थित नाले को देख मंत्री श्री तोमर ने नाला खुलवाकर चोक नाले से गंदगी निकाली तथा क्षेत्र के नागरिकों से अपील करते हुए कहा यह शहर आपका है इसको गंदा ना करें, नालियों में गोबर, पॉलीथिन ना डालें, इनसे नाले चोक हो जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है और हमारा वातावरण प्रदूषित होता है। हमारा उद्धेशय है कि ग्वालियर को स्वच्छ और स्वस्थ्य के साथ साथ प्रदूषण मुक्त ग्वालियर बनाना है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री तोमर सफाई अभियान के दौरान जब रानी पुरा के कुशवाह मोहल्ला पंहुचे तो वहां सीवर चोक, नाली चोक, लाइट की केबल जमीन पर डली होने से और गंदगी से इतने नाराज हुए कि उन्होने कलेक्टर, एसपी, नगर निगम कमिशनर और बिजली विभाग के अधिकारियों को मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें बुलाया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री तोमर ने कहा कि तीन दिन में सभी व्यवस्थायें दुरस्त कर दी जाएं, आज में सिर्फ सफाई अभियान पर निकला हूं, इसलिए किसी पर भी दोषारोपण नहीं करूंगा। इस पर निगमायुक्त माकिन ने कहा कि 15 दिन में नई सीवर लाइन डाल दी जायेगी, साथ ही जहां जहां सीवर या गंदे पानी की समस्या है उनका सर्वे कराकर ठीक कर दिया जायेगा।
खाद्य मंत्री तोमर ने चार शहर का नाका गिर्राज मंदिर के सामने नाले को देखा तो स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह नाला साफ नहीं हुआ है, बरसात का पानी रोड़ पर बहता है, इस पर मंत्री तोमर ने फावड़ा थाम नाले की सफाई के लिए नाले में उतर गए। आधा घंटा नाले को साफ करने के बाद मंत्री तोमर ने अधिकारियों से कहा कि इस नाले को पूरा साफ किया जाए। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही मशीन बुला पूरा 4 फुट गहरा नाला साफ किया। खाद्य मंत्री तोमर ने रानी पुरा में निवासरत मिथलेश कुशवाह को घर बनवाने के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी लडकी का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कराया जाए। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में गंदे पानी, सीवर, सड़क और बिजली की समस्या को लेकर मंत्री तोमर ने अधिकारियों से कहा की रानीपुरा की सड़क का काम कल से चालू हो जाए ,साथ ही खम्बों को साइड में कर नालियां बनाई जाएं। इसके साथ ही अन्य दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कैबिनेट मंत्री तोमर के सफाई अभियान से मचा सियासी बवाल