ग्वालियर।क्या विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह अपनी ही पार्टी के जयचंद थे? फिलहाल ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी के दो पार्षदों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा पार्षद अपनी विरोधी पार्टी (कांग्रेस) के पार्षद को ये कहते हुए सुनाई दे रहे रहे हैं कि उसने ग्वालियर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को 5 लाख का पैकेज दिया था। दरअसल ये ऑडियो ग्वालियर में वार्ड 14 से कांग्रेस पार्षद विनोद यादव और वार्ड 13 से बीजेपी पार्षद धर्मेंद्र तोमर के बीच का है। मजेदार बात ये है कि दोनों ही पार्षद अपनी-अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं के करीबी माने जाते हैं।
--------------------------------------
बीजेपी पार्षद पर लगे थे ये आरोप
विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा पार्षद धर्मेंद्र तोमर पर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के आरोप लगे थे। चुनाव नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि अजयभारत इस ऑडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है।
-------------------------------------------------------
ग्वालियर सीट पर कौन कौन था उम्मीदवार ?
ग्वालियर सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयभान सिंह पवैया थे। जबकि कांग्रेस ने यहां से प्रद्युम्न सिंह तोमर को मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव में प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त दी थी। भाजपा के जयभान सिंह पवैया शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे। जबकि चुनाव जीतने के बाद प्रद्युम्न सिंहतोमर कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री बने हैं। यही नहीं, पवैया संघ के करीबी माने जाते हैं और ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के साथ इनका छत्तीस का आंकड़ा माना जाता है। जबकि प्रद्युम्न सिंह तोमर पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं। बहरहाल, बीजेपी के जिस पार्षद का ऑडियो वायरल हुआ है वो मुरैना से सांसद और केंद्रीय कृषी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी माने जाते हैं। जबकि कांग्रेस पार्षद विनोद यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।
इस वजह से जयभान सिंह पवैया को मिली थी हार, ऐसे हुआ खुलासा