हाई म्यूजिक गीतो पर रैंप पर घरेलू महिलाओं ने बिखेरा अपना जलवा

जैन मिलन ग्वालियर ने दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया
ग्वालियर।आमतौर महिलाएं घर-गृहस्थी के कामकाज में व्यस्त हो जाती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर कम ही मिलते हैं। रंगबिरागी लाईट और हाई म्यूजिका साॅग के बीच सजी-धजी महिलाओं ने न केवल मंच पर आकर कैटवॉक किया, बल्कि फैशन का जलवा भी बिखेरा। भारतीय संस्कृति के परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं तो देखने वाले हैरान रह गए। जिस समय यह महिलाएं फैशन शो के दौरान कैटवॉक कर रही थी उस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी वहां पर मौजूद थे। जैसे ही महिलाओं ने रैंप पर जलवा बिखेरना शुरू किया, तो चारों तरफ तलियों का शोर मचाना शुरू हो गया। जिसमें कैटवर्क के तीन राउड थे। पहला राउड़ महिलायें, दूसरा पुरूष एवं अंतिम तीसरे राउड में कपल्स जोडो ने ग्रीन ग्वालियर क्लीन ग्वालियर एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया। 
यह मौक था जैन मिलन ग्वालियर ओर से आज बुधवार को माधव डिंसेम्परी के सामने स्थित वीर जैन छात्रावास में दिवाली मिलन समारोह आयोजन में। दिवाली मिलन कार्यक्रम में संगीतकार सुभम जैन सैमी ने फित्मी गाने सुनाएं। 
-----------------------------------------------------
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियो ने किया
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ वीरेद्र कुमार गंगवाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जैन एवं जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन थे। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण जी गंगवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालचंद जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजीव जैन सचिव राजेश जैन एवं अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन से किया गया। संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा ने स्वागत भाषण दिया। अतिथिओं स्वागत कार्यक्रम के संयोजक नरेश रावका, विमल जैन, आशीष जैन, विक्रम सेठी, एवं चंद्रकुमार जैन ने चंदन का तिलक लगकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा, सचिव योगेश बोहरा एवं निखिल जैन ने भेंट किए। समारोह का संचालन निखिल जैन एवं आभार संस्था के सचिव योगेश बोहरा ने माना। 
----------------------------------------------------------------------
दीप मल्लिका एव दीपराज को ताज पहनकार सम्मानित किया
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंत में दीप मल्लिका श्रीमती सुनीता जैन एवं दीपराज से पंकज भौच को चुना गया। दोना को अतिथिओ एवं संस्था के अध्यक्ष संजीव अजमेरा सचिव योगेष बोहरा एवं कोषाध्यक्ष निखिल जैन ने ताज पहनकर व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
---------------------------------------------------------------------
बम्पर ड्राॅ में जीते इनाम, खेले कई गेम्स
समारोह मे पुरूष, महिलाओं और बच्चों ने चेयर रेस, धमाक हाऊजी, तोल मोल के बोल, सस्पेेंस गेम्स, बम्पर लकी ड्राॅ, दीत्पोत्सव, के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेम्बरो द्वारा फूलो की रंगोली बानई गईं!