ग्वालियर में डेंगू का डंक, 200 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं सामने

ग्वालियर।शहर के दीनदयाल नगर इलाके में मलेरिया और डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए मलेरिया विभाग की टीम ने वार्डों का सर्वे किया। यहां कई जगहों पर मलेरिया और डेंगू की लार्वा रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। जिसके बाद नगर में एंटी लार्वा फॉगिंग कराई गई।
दीनदयाल नगर में इस साल करीब 200 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने चुके हैं।नगर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। स्थानीयों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी मलेरिया विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पूरे इलाका डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ गया।
मामले में जिला मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार ने बताया कि ग्वालियर का दीनदयाल नगर काफी बड़ा इलाका है। लेकिन यहां के स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ की कमी है। जिसकी वजह से एक साथ फॉगिंग कराने में कठिनाई होती है फिलहाल स्थानीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्र के घर-घर में फॉगिंग कराई जा रही है। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी सहयोग किया है।बता दें दीनदयाल नगर में पिछले साल जिले में सबसे ज्यादा डेंगू के पॉजिटिव मरीज सामने आए थे और इसे डेंजर जोन घोषित किया था। इस साल भी यहां इन जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

डेंगू, मलेरिया एवं लार्वा पाये जाने पर जुर्माना
ग्वालियर। शहर में फैल रहे डेंगू, मलेरिया एवं मच्छरों से संबंधित बीमारियों के नियंत्रण के लिए 66 वार्डों मे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, डब्ल्यूएचओ के माध्यम से कालोनी, बस्ती, मौहल्लों में नियमित किया जा रहा है। जिन घरों में मच्छरों का लार्वा मिला उन पर 49600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
नोडल अधिकारी स्वास्थ्य  वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा वाईज सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मुख्य मार्गों, काॅलोनी, बस्तियों में फोगिंग कार्य सुपरवाईजर के माध्यम से कराया जाकर नागरिकों का प्रमाणीकरण भी लिया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, डब्ल्यूएचओ एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अभियान चलाकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में मच्छरों का लार्वा मिलने पर उन घरों जुर्माना वसूल किया जा रहा है। 01 सितम्बर  से आज तक 49600 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। डेंगू, मलेरिया एवं मच्छरों से संबंधित बीमारियों के नियंत्रण पर लापरवाही बरतने वाले संबंधित क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ पर कार्यवाही करने के निर्देश निगमायुक्त  संदीप माकिन ने दिये।