दुकान ,मकान  गोदाम में आग,लाखों का  नुकसान


ग्वालियर ।रविवार की सुबह फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए भागमभाग वाली रही। तड़के 5 बजे हजीरा के पास स्थित एक कपड़े के गोदाम और दुकान में आग लग गई तो वहीं दूसरी घटना जयेंद्रगंज में घटित हुई। दमकलकर्मी हजीरे पर लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे थे इसी बीच खबर आई कि जयेंद्रगंज में स्थित एक मकान और गोदाम में भी आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मुरार सब स्टेशन से फायर ब्रिगेड को मौके पर रवाना किया गया। दमकलकर्मी इस आग पर काबू पाते इसी बीच खबर मिली कि सिकंदर कम्पू के पास स्थित एक बिजली के पोल में आग लग गई है जिसके चलते दमकलकर्मियों को सुबह से ही आग पर काबू पाने के लिए दौड़भाग करनी पड़ी।
हजीरा के पास स्थित किरार प्लाजा में मुकेश राय की कृष्णा कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान है। इस दुकान और गोदाम में तड़के 5 बजे के करीब आग की लपटें उठ रही थी। धुए का गुबार और आग की लपटें उठते देख वहां से निकल रहे लोगों ने तत्काल इसकी खबर पुलिस नियंत्रण कक्ष व फायर ब्रिगेड को दी। दमकलदस्ता मौके पर पहुंचता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। पास में ही रहने वाले केके तिवारी ने दुकान संचालक मुकेश राय को सूचना देकर मौके पर बुलाया। खबर मिलते ही दुकान संचालक जब वहां पहुंचा और दुकान व गोदाम को आग की लपटों से घिरा देखा तो अचेत होकर गिर पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने प्रयास शुरू कर दिया लेकिन कपड़ा और गत्ते के कार्टून होने से आग बढ़ती गई जिसके चलते दमकलकर्मियों को काफी परेशानी हुई। दमकल की एक के बाद एक 5 गाडि़यां मौके पर पहुंची और 4 गाड़ी पानी फायर कर काबू कर लिया। मुकेश राय ने बताया कि आग से उसका 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
-----------------------------------
भवन हो गए जर्जर
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड ने जहां पानी फेंककर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन भवन जर्जर हालत में पहुंच गए है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जयेंद्रगंज स्थित पुराना भवन होने के कारण कई पटियां चटक गई तो वहीं हजीरा पर भी आग लगने के बाद बिल्डिंग में दरारें आ गई है।
------------------------------------------
घर से नगदी गहने चोरी 
ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी मे रहने वाले कारोबारी के मकान से गहने तथा ८३ हजार की नगदी चोरी हो गई। फरियादी ने अपनी नौकरानी पर संदेह जताया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार  झांसी रोड थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी मे रहने वाले कपडा कारोबारी गिरजेश पाहवा दो दिन पहले अपने बीमार बहनोई को देखने दिल्ली गए थे घर पर उनकी पत्नी तथा नौकरानी थी। अगले दिन उन्होंने आकर देखा तो अलमारी से गहने और ८३ हजार की नगदी गायब है।पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।