ग्वालियर। हिन्दू उत्सव आयोजन समिति द्वारा श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व एवं पारवारिक दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन मुरार स्थित मदन मोहन मंदिर में आयोजित किया गया। सचिन जैन ने बताया ंिक मदन मोहन भगवान के समक्ष 56 प्रकार के भोगा एवं रंगबिरंगे फूल से फूलबंगाल सजाया गया। कार्यक्रम में गौशाला प्रबंधन प्रमुख ऋषभानंद महाराज मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर महिलाओ द्वारा फूल और रंगो की विषेश रंगोली तथा बच्चों द्वारा सुंदर चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भजनों की प्रस्तुति का आयोजन भी किया गया। जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शाम को 2000 हजार श्रद्धालुओ एवं धर्मगुरूओ ने भी अन्नकूट भोजन प्रसादी जयकारो के बीच ग्रहण की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक नेमीचंद जैन, अध्यक्ष ओमप्रकाश झा, सचिव शैलेश जैन, कार्यक्रम संयोजक अजय चर्तुवेदी,संदीप सिंघल, राजेश गुप्ता, गौरव बसंल, अभय गांगिल, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
दो हजार श्रद्धालुओ ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की