आबकारी विभाग सुस्त...SDM  ने  ढाबों पर शराब पीने वालों को पकड़ा 

ग्वालियर ।अवैध शराब तथा अहातों पर कार्यवाई करने वाले  आबकारी विभाग का काम अब जिला प्रशासन के अधिकारियो को करना पडा रहा है।  बीती रात मुरैना रोड स्थित हाइवे पर संचालित हो रहे ढाबों पर अपने दल के साथ छापेमारी करने पहुंची मुरार एसडीएम जयति सिंह को कई ढाबों पर आधी रात को शराब के शोकीन जाम छलकाते मिले।


एबी रोड पर चल रहे ढाबों पर अवैध रूप से परोसी जा रही शराब का जखीरा भी एसडीएम ने जब्त किया साथ ही एलपीजी घरेलू सिलेण्डरों को भी बरामद कर ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।जानकारी के अनुसार कलेक्टर  अनुराग चौधरी को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ग्वालियर-मुरैना रोड पर संचालित हो रहे ढाबों व होटलों पर रात के समय अवैध रूप से मदिरा प्रेमियों को शराब परोसी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर बीती रात को मुरार एसडीएम जयति ंिसह,राजस्व टीम मुरार,नगर निगम अमला व ड्रग निरीक्षक व फूड सेफ्टी की टीम के साथ औचक कार्रवाई करने पहुंची तो पुरानी छावनी स्थित सैनिक ढाबा,मालनपुर रोड महाराजा होटल पर मौजूद मदिरा के शोकीन प्रशासन की टीम को जाम छलकाते मिले।बाद मे ंऐसे ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। खास बात यह है कि जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार तथा अहाते आबकारी विभाग को नजर नहीं आते है।सूत्रोंंं की माने तो सेवा शुल्क मिलने के कारण जिम्मेदार अधिकारी आंखे बंद किए बैठे रहते है।