-निगम द्वारा किया गया स्वच्छता मित्रों का सम्मान
ग्वालियर ।प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ग्वालियर को साफ सुथरा बनाए रखने की जवाबदारी केवल सफाई संरक्षकों की नहीं है। इस कार्य में शहर के हर नागरिक की सहभागिता नितांत आवश्यक है। सभी के सहयोग से ही हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रख सकते हैं। मंत्री श्री तोमर ने रविवार को नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित स्वच्छता मित्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में ग्वालियर को अच्छी रैंकिंग मिले, इसके लिए हम सबको मिलजुलकर शहर को साफ-सुथरा बनाने का कार्य करना है। स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिलने पर न केवल नगर निगम का बल्कि शहर के हर नागरिक का सम्मान बढ़ेगा। सफाई संरक्षकों के हितों का ध्यान रखना भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सफाई के कार्य में लगे हमारे सभी परिवार के जन स्वस्थ रहें और उनके हितों को पूरा संरक्षण मिले, इसके लिए हम हर स्तर पर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखकर वर्ष में दो बार नगर निगम के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यकतानुसार दवाओं और उपचार की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जायेंगीं।
------------------------------------------
सफाई संरक्षकों की प्रशंसा
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सफाई संरक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब हम सोकर भी नहीं उठते तब हमारी मातायें और भाई शहर की स्वच्छता में लग जाते हैं। इन्हीं की मेहनत के कारण हमको शहर साफ-सुथरा दिखाई देता है। विधायक श्री गोयल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को अव्वल लाने के लिए हम सबको पूरी निष्ठा के साथ मेहनत करनी होगी। शहर का हर नागरिक जब स्वच्छता के लिए कार्य करेगा तो कोई कारण नहीं है कि हम स्वच्छता सर्वेक्षण की दौड़ में आगे न आ सकें।
-------------------------------------
नेता प्रतिपक्ष यह बोले
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित ने कहा कि नगर निगम परिवार के सभी लोग शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपने-अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं। स्वच्छता संरक्षक इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में परीक्षा केवल नगर निगम की नहीं है। यह पूरे शहर की परीक्षा है और इस परीक्षा में अव्वल आने के लिए शहर के हर नागरिक को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। स्वच्छता के प्रति हर नागरिक को जागरूक होकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करना आवश्यक है।
------------------------------------------
निगम आयुक्त माकिन की अपील
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। इस सर्वेक्षण में हम सब अपने शहर को अच्छा स्थान दिलायेंगे। इसके लिए एक जुट होकर कार्य करें। निगम परिवार के हर सदस्य की समस्या का निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है और हम अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।
-----------------------------------------
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक ग्वालियर पूर्व मुन्नालाल गोयल, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव, राजेश श्रीवास्तव सहित सफाई कामगार यूनियन से जुड़े प्रदेश संयोजक जयराज सिंह , गुरूमुख करोसिया, अशोक बाल्मीक, सीताराम खरे, संतोष गोड़ियाले, राजेन्द्र मौर्य, अरविंद चौहान एवं अन्य पदाधिकारी और सफाई संरक्षक उपस्थित थे।
--------------------------------------------- और ,इधर -----------------------------------------
मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने महिला सफाईकर्मी को किया चरणस्पर्श
ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह रविवार को सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में शामिल हुए और उन्हें सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया। इस बीच उन्होंने एक महिला सफाई कर्मी के पैरों को छुआ, उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी महिलाएं सुबह 5 बजे से जिस तरह से अपनी ड्यूटी करती हैं वो प्रशंसनीय है।मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने नगर निगम के बाल भवन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को जाना और उनके प्रतिनिधियों से बात की। इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा महिला- पुरुष सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया। साथ ही वार्ड 14 में महिला सफाईकर्मी उषा देवी को फूल-माला और सुरक्षा किट देने के बाद उन्होंने उसके पैर भी छुए।मंत्री का कहना है कि ऐसे सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए सरकार को हर कदम उठाना चाहिए, क्योंकि वो हमारी पर्यावरण संबंधी सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं।
2020 में ग्वालियर को अच्छी रैंकिंग मिले ,इसलिए .... शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की जवाबदारी शहर के हर नागरिक की हैः प्रद्युम्न सिंह