उपेक्षित बच्चों के हृदय में भी दीपावली के दिए जगमग करें 

ग्वालियर । वंचित उपेक्षित बच्चों के हृदय में भी दीपावली के दिए जगमग करें । यही विचार कर संस्कार मंजरी की ओर से सेवा बस्ती कर्मचारी आवास कालोनी महल गांव परिसर  के दिव्यंगा बच्चों को  एवं पलासीपुरा दीनदयाल मॉल के पीछे शिंदे की छावनी , नए कपड़े पटाखे फल मिठाई एवं पठन सामग्री का वितरण किया गया ।


कार्यक्रम संयोजक विनीता जैन ने बताया कि संस्कार मंजरी की अध्यक्ष संध्या राम मोहन त्रिपाठी , संस्थापक नीलम जगदीश गुप्ता  माधवी सिंह , रचना गोयल , पम्मी शर्मा , के सहयोग से यह पुनीत कार्य सम्पन्न हो सका है । इस अवसर पर शरद आहूजा , आशा सिंह, चंदा गंगवाल, सहित अन्य कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।