- उदभव उत्सव में देगे अपने देश संस्कृति की प्रस्तुति
ग्वालियर ।शहर में गुरुवार से शुरु होने जा रहे नृत्य के महाकुंभ उदभव उत्सव में देश की संस्कृति के साथ विदेशी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। नृत्योत्सव में शमिल होने आए इजरायल श्रीलंका इटली स्पेनसाइबेरिया के कलाकारों के दल ने बुधवार की शाम पत्रकारो से चर्चा के दौरान कहा कि वह उदभव उत्सव में प्रस्तूति देने के लिए उतावले है और यहांं आकर वह काफी खुश है। इजरायल से आए दल में शामिल ६६ साल के कलाकार ने जब इंडिया मे उपयोग किए जाने वाले यंत्र से घुन बजाई तो लोगों को संगम फिल्म की सीन याद आ गया। इजरायल के कलाकारों ने कहा कि भारत अपनी ऐतिहासिक संस्कृति के लिए पहचाना जाता है। पडोसी देश श्रीलंका के कलाकार अपने देश की संस्कृति के लिवास में जब सामने आए तो कुछ अलग की माहौल बन गया था। साइबेरिय के दल मेंएक १० साल की बच्ची सब के आकर्षण के केन्द्र रही। देश के अन्य शहरो से आए कलाकारों ने उदभव के इस आयोजन की जमकर तरीफ की । इस अवसर पर जेयू की कुलपति संगीता शुक्ला संस्था के अध्यक्ष डा़ केशव पांडे तथा उदभव की टीम मौजूद रही ।
शुभारंभ आज मार्च पास्ट से होगा
उन्होने बताया कि इसी के भारत के विभिन्न प्रांतों के दल भी अपनी टीमें भेजकर नृत्य में पारंपरिक प्रस्तुति देंगे। उत्सव का शुभारंभ ३१ अक्टूबर को मार्च पास्ट से होगा। जिसमें सभी टीमें अपने पारंपरिक वेशभूषा में मेडीकल सभागार से थीमरोड होते हुए जीवाजी क्लब तक पहुंचेंगे। जीवाजी क्लब पर नृत्य उत्सव का शुभारंभ होगा। एक नवंबर को आईआईटीटीएम मेंं कार्यक्रम होंगे वहीं दो नवंबर को ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में चुने दल प्रस्तुति देंगे। तीन नवंबर को उत्सव का समापन एबीवी ट्रिपल आईटीएम में होगा।
उदभव उत्सव :ग्वालियर में आकर गदगद हुए विदेशी मेहमान