पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

ग्वालियर ।गुरूवार की सुबह मॉर्निंगवॉक कर लौट रहे कुछ युवक जब जेसी मिल के रास्ते से निकल रहे थे तो उनकी चींख निकल गई क्योंकि रास्ते के पास झाडि़यों में एक युवक की लाश पड़ी हुई थी और आस-पास खून पड़ा हुआ था युवकों की चींख सुनकर आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे और मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सुबह हत्या का पता चलते ही हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर आस-पास के लोगों से शिनाख्ती का प्रयास किया लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की।

मृतक की जेब में ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल नंबर मिला
पुलिस ने जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब में एक पर्स मिला जिसमें एक फोटो के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल नंबर मिला है। मोबाइल नंबर पर बात की तो बात करने वाले ने स्वयं को संतोष वर्मा बताते हुए मृतक की पहचान धर्मेन्द्र पुत्र आदिराम वर्मा निवासी सुरेश नगर के रूप में करते हुए बताया कि मृतक उसका भाई है साथ ही बताया कि धर्मेन्द्र टेम्पो चलाता है और बुधवार को घर से निकला था।

शव को निगरानी में लेकर पीएम हाउस भेजा
थाना प्रभारी आलोक परिहार ने कहा अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की है। हमलावर कौन थे और किन कारणों के चलते उसकी हत्या की गई है फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। शव को निगरानी में लेकर पीएम हाउस भेज दिया है।

आपने कहा :
अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर ह्त्या कर दी है।हमलावर कौन हैं और किन कारणों से हत्या की गई  है ,फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
-आलोक परिहार ,थाना प्रभारी ,हजीरा 
------------------------------------------और यहां ----------------------------------------------------
 ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत,दर्जी फांसी पर झूला
 ग्वालियर।  रेलवे लाइन पा झांसी एंड के नए ओवर ब्र्रिज के पास  अज्ञात वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं माधवगंज थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक दर्जी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।   घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।जानकारी के अनुसार बीती  रात कंट्रोल से जीआरपी को सूचना मिली किएक वृद्ध की  ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।  घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर आ गई और मृतक के शव को कब्जे मे ंलिया। मृतक की  तलाशी लेने पर जीआरपी को उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मृतक के शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिये है।वही माधवगंज थाने के पूजा विहार कॉलोनी निवासी मनोज  टेलर का काम करता था बीती रात उसने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।