ग्वालियर।पति की दीर्घायु की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का निर्जला व्रत रखेंगी और शाम को चंद्रदेव को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत का समापन करेंगी। करवा चौथ का व्रत पिछले कुछ वर्षो से बड़े उत्साह और आधुनिकता के साथ इस दिन महिलाएं और युवतियां पूरे साजो श्रंगार के साथ अपने सजना के लिए सजती है। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर बाजारों में काफी चहल पहल रही। नई नई साड़ियों के साथ लहंगा चूड़ी बिंदी आदि सौदर्य प्रशाधन की जमकर खरीदारी हुई। दूसरी ओर पूजन समाग्री के लिए करवा और धान की बाली आदि की जमकर बिक्री हुई। ज्योतिष शास्त्रीयों के मुताबिक करवा चौथ के दिन गुरुवार को चंद्रमा रात ८.४७ मिनिट के बाद नजर आएगा। यह पर्व पति की दीर्घायु एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए रखा जाता है।
पंडित सुरेश शास्त्री के मुताबिक यह व्रत दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव को दूर करने के साथ चंद्रमा के प्रभाव से मन को शीतलता भी प्रदान करता है। करवा चौथ के व्रत में मिट्टी से बने करवा में पूजन सामग्री रखकर भगवान चंद्रदेव को अर्ध्य दिया जाता है। इस दिन माता पार्वती और भगवान जय भोले शंकर पूजन का विधान है। करवा चौथ कार्तिक मास की चतुर्थी को होता है। इस दिन करवे की पूजा की जाती है। यह पर्व पार्वती देवी की आराधना का पर्व है। माता पार्वती जी को स्त्रियों के अक्षत सुहाग का प्रतीक माना गया है। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक माता सीता ने भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम को पति के रूप में प्राप्त करने के बाद माता पार्वती की आराधना करते हुए सर्वप्रथम कार्तिक चतुर्थी का व्रत किया था।
-------------------------------
पूजन विधि
करवा चौथ के दिन व्रत रखें और एक पट्टे पर जन से भरा लोटा रखें। मिट्टी के एक करवे में गेहूं और ढक्कन में चांवल, गुड़ आदि से गणपति की पूजा करें। रोली से करवे पर स्वास्तिक बनाएं और १३ बिंदियां रखें। स्वयं भी बिंदी लगाएं और गेहूं के १३ दाने दांए हाथ में लेकर कथा सुने। कथा सुनने के बाद अपनी सासूजी के चरण स्पर्श करें और करवा उन्हें दे दे। पानी का लोटा और गेहूं के दाने अलग-अलग रख लें। रात्रि में चंद्रोदय होने पर पानी में गेहूं के दाने डालकर उसे अर्घ्य दें फिर भोजन करें। यदि कहानी पंडिताइन से सुनी हो तो गेहूं, चीनी और पैसे उसे दे दे। यदि बहन बेटी हो तो गेहूं चीनी व पैसे उसे दे दे।
------------------------------------------------ और इधर ----------------------------------------------
'इस करवाचौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं'
ग्वालियर। पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने का अनूठा तरीका निकाला है। ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र में सड़कों पर होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें हेलमेट पहनने की अपील की गई है।
पुलिस करवा चौथ के पर्व के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रही है। जनकगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से ज्यादा होर्डिंग लगवाए गए हैं, जिस पर 'इस करवा चौथ अपने पति को "हेलमेट" पहनाएं' लिखा गया है।हेलमेट पहनाने के लिए प्रेरित कर रही पुलिसथाना प्रभारी ज्ञानेंद्र शर्मा का कहना है कि मानव जीवन अनमोल है और इसे हेलमेट की कमी के चलते नहीं गंवाना है। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि इस करवा चौथ को पूजा के दौरान जिन पतियों के पास हेलमेट ना हो, उन्हें उनकी पत्नी हेलमेट गिफ्ट करें। साथ ही अपने बच्चों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।बता दें कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा-डांडिया में भाग लेने वाले नवयुवक छात्र-छात्राओं ने हेलमेट पहनकर डांस किया था और वाहन चालकों को संदेश देने का प्रयास किया था और अब करवा चौथ पर लोंगों को जागरुक किया जा रहा है।एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि हमारे त्योहार लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छा मंच है। ऐसे जागरूकता अभियानों के लिए पुलिस और पब्लिक की भागीदारी से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
------------------------------------------------------
सोलह श्रृंगार कर चांदनी रात में मनाया जश्न ए करवा
ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर का प्री करवाचैथ एवं शरदोत्सव सेलिब्रेशन महोत्सव के शानदार भव्य आयोजन में क्लब की महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर भारतीय संस्कृति और संस्कारों के साथ अपने पति के साथ मिलकर प्री करवाचैथ सेलिब्रेशन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्साह और उमंग के साथ मनाया। महिलाओं ने इस दौरान सुंदर आकर्षण मेहंदी भी लगवाई।इस मौके पर अध्यक्ष संदीप अर्चना अग्रवाल, सचिव राकेश सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी, कैलाश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अनुपम शालिनी तिवारी आदि सदस्यों ने सभी कपल सदस्यों को मनोरंजन कराया। साथ ही विभिन्न प्रकार के चाट स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद कराया।प्रख्यात गजल गायक राजेंद्र पारीख ने जश्न ए करवा पर अपनी नवीन गजलों की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बंटोरी खासकर महिलाओं का मन मोह लिया।
पति की दीर्घायु की कामना का पर्व 'करवा चौथ' आज;सजना के लिए सजने बाजारों में जमकर खरीददारी