-पुलिस की शक्ति और बुद्धि को परखने के लिये हुई बलवा परेड
ग्वालियर ।डीआरपी लाईन में नये पुलिस की शक्ति और बुद्धि को परखने के लिये एसपी नवनीत भसीन में बलवा परेड करवाई जिसमें पुलिस कर्मियों को दंगा मचा रहे उपद्रवियों को रोकने के लिये लगाया जिसमें शहर की कानून व्यवस्था ठीक रहें । लेकिन दंगाई नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज और टीयर गैस फायर करना पड़ा जिसमें एक दंगाई घायल हो गया जिसे स्ट्रेचर उठा कर उपचार के लिये अस्पताल में भिजवाया गया और शेष दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मौके पर एसपी नवनीत भसीन, एएसपी सत्येन्द्रसिंह, सीएसपी केएम गोस्वामी, सौरभ समीर, रजत सकलेचा और आरआई अरविंद दागी टीआई महेश शर्मा टीआई अष्ठाना आदि मौजूद रहें।
पुलिस मार्च निकाला गया
बलवा परेड के बाद डीआरपी लाईन से रामदास घाटी, शिन्दे की छावनी, फूलबाग गुरूद्वारा से फूलबाग चौराहा पहुंचा। इस बीच पुलिस ने बीच में खड़े किये वाहनों को साइड करवाया और किये गये मार्च अपराधियों में भय व्याप्त होता और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा जागता है।
पथराव, टीयर गैस और लाठीचार्ज में दंगाई घायल !