-32 शहरों से ऑफलाइन-ऑनलाइन की होगी शुरुआत, तैयारी पूरी
-हर जगह डिलिवरी की होगी सुविधा
-सीधे मैन्युफैक्चरर्स से सामान खरीदने से सामान होगा सस्ता
मुंबई /ग्वालियर । भारतीय ईकॉमर्स बिजनेस कुछ ही दिनों में बदलने वाला है। बदलाव भी कुछ ऐसा वैसा नहीं बल्कि बड़े स्तर पर। ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में टेलिकॉम 4G जैसी कोई क्रांति ईकॉमर्स सेक्टर में भी हो जाए। ये मेरी भविष्यवाणी नहीं है बल्कि ये तो ऑक्सीजन मेगा मॉल के वाइस प्रेसीडेंट कपिल साहनी की अपनी सोच है। एक बातचीत में वाइस प्रेसीडेंट श्री साहनी बताया कि देश में पहली बार न्यू कॉमर्स प्लैटफॉर्म ऑक्सीजन मेगा मॉल का नया रीटेल प्लान देश के हाई स्पीड डिजिटल प्लैटफॉर्म को किराना स्टोर्स से जोड़ेगा, जिसकी मदद से ग्राहक अपने ऑर्डर घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।
ऑक्सीजन मेगा मॉल के वाइस प्रेसीडेंट कपिल साहनी ने बताया कि अभी ई-कॉमर्स कंपनियां कई जगहों पर डिलिवरी देने में सक्षम नहीं है। छोटे शहर या दूरजराज के इलाके में ई-कॉमर्स कंपनियां डिलिवरी नहीं दे पाती है। लेकिन ऑक्सीजन मेगा मॉल हर जगह डिलिवरी देगी। असल में ऑक्सीजन मेगा मॉल अपने किराना रिटेल स्टोर के जरिए कहीं भी आपको डिलिवरी देने में सक्षम होगा । दूरदराज या छोटे शहरों में रहने वालों को पास के रिटेल स्टोर से डिलिवरी मिल जाएगी।
वाइस प्रेसीडेंट कपिल साहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन मेगा मॉल की शुरुआत अभी 32 शहरों में 11 लाख रिटेल स्टोर्स के साथ होने वाली है, और शीध्र ही हम 100 शहरों को एक साथ जोड़ेंगे ।उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन मेगा मॉल नीयर बॉय ऑनलाइन शोपिंग है ,जिसमे सभी को भागीदार बनाया जाएगा। इसमें इन्वेटरी मैनेजमेंट और कस्टमर मैनेजमेंट होगा। इसका बीटा ट्रायल हजारों जगह पर चल रहा है। इस न्यू ऑक्सीजन मेगा मॉल में रिटेल स्टोर्स,गारमेंट्स और मेडीकल मार्केट की बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले लाखों किराना स्टोर्स ,बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स को शामिल किया गया है जो अपने ग्राहको को ऑर्डर सप्लाई कर सकेंगे।श्री साहनी ने बताया कि इसमें रिटेल स्टोर्स के साथ ग्राहको को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। कंपनी ने 4000 के शोपिंग पर 899 की गिफ्ट और 100 परसेंट कैश बैक ,2500 की शोपिंग पर 399 की गिफ्ट और 100 परसेंट कैश बैक का ऑफर दिया है ।जो ग्राहकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।श्री साहनी ने बताया कि इसके बीटा ट्रायल में ही हजारों ग्राहक जुड़ चुके है और नीयर बॉय ऑनलाइन शोपिंग ऑक्सीजन मेगा मॉल का लाभ ले रहे हैं।ज्यादा जानकारी के लिए कम्पनी के टोल फ्री नंबर 1800 -121 - 5263 से सम्पर्क कर सकते हैं।
फिलहाल 11 लाख रिटेल स्टोर्स
श्री साहनी ने बताया कि ऑक्सीजन मेगा मॉल को देश भर में जोड़ने के लिए सर्वे का काम किया गया है। फिलहाल 11 लाख रिटेल किराना स्टोर्स इससे जुड़ चुके है।लेकिन वित्त वर्ष के अंत तक 25 लाख से अधिक किराना स्टोर में यह सुविधा हो जाएगी।ऑक्सीजन मेगा मॉल के जरिये किराना कारोबारी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों कारोबार कर सकेंगे।
सबसे बड़ी कमी जिसे ऑक्सीजन मेगा मॉल पूरा कर सकता है
श्री साहनी ने बताया कि ईकॉमर्स सेक्टर में अभी सबसे बड़ी कमी है फास्ट डिलिवरी की। कई ग्रुप से ऑर्डर किया हुआ सामान 4-5 दिन बाद आता है। ऐसे में अगर ऑक्सीजन मेगा मॉल सिंगल डे डिलिवरी वाला कारनामा कर देता है तो यकीनन ये कहना गलत नहीं होगा कि वो ईकॉमर्स इंडस्ट्री में भी क्रांति आ सकती है।ऑक्सीजन मेगा मॉल के लाखों रिटेल स्टोर्स हैं जो गोदाम का काम कर सकते हैं और बड़े से लेकर छोटे शहरों तक सभी जगह ऑर्डर करने के एक दिन के अंदर ही सामान आ सकता है।जब ये आएगा तो यकीनन बहुत कुछ होगा इसके पास देने के लिए।
ईकॉमर्स में किराना क्रांतिः11 लाख रिटेल स्टोर्स को जोड़ेगा ऑक्सीजन मेगा मॉल