ग्वालियर।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर साढ़े 4 लाख रुपए लूट लिये और फरार हो गये। वारदात आयकर विभाग के ऑफिस के सामने सिटी सेंटर में बुधवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है। घायल मुनीम को इलाज के लिये जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने बताया कि सिटी सेंटर आयकर विभाग के सामने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में आज सुबह पीतांबरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा माधवनगर ऑफिस से कैश जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे थे। पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश उनके पीछे-पीछे बैंक में दाखिल हुए और उनकी पीठ में दो गोली मारी। गोली लगते ही मुनीम जमीन पर गिए गए। इसके बाद बदमाश उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। फिलहाल घायल को जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि आज सुबह गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा और ये वारदात हो गई। जिस वक्त बैंक के भीतर ये गोलीकांड हुआ, उस वक्त अंदर गार्ड भी मौजूद थे। लेकिन वो जब तक कुछ करते। उससे पहले ही बदमाश कैश लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि उसके बैग में साढ़े चार लाख रूपये थे।
क्या है पूरा मामला
सुबह 10.42 बजे 3 अज्ञात लुटेरों ने पीताम्बरा गैस के कैशियर वासुदेव शर्मा ने जैसे एक्टिवा खड़ी की और बैंक स्लिप निकाली इसी बीच पायदान पर रूपयों से भरा बैग लेकर युवक लेकर युवक भागा तो कैशियर वासुदेव शर्मा ने पीछाकर पकड़ लिया तो युवक से धक्कामुक्की हुई और युवक जमीन पर गिर गया इसी बीच बाहर खड़ा युवक अन्दर आया और पिस्टल से फायर ठोंक दिया गोली लगते ही वासुदेव शर्मा जमीन पर गिर गया और लुटेरे पल्सर मोटरसाईकिल से रूपयों से भरा बैग लेकर भाग गये। इस बीच जमीन पर तडप रहे वासुदेव शर्मा को बैंक के अधिकारी अपनी गाड़ी में डालकर ले गये और जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमासेंटर में भर्ती करा दिया। डॉक्टर ने वासुदेव शर्मा के पेट में दो गोली लगी है यह बताया है। फिलहाल कैशियर की हालत खतरे से बाहर हैं आपको बता दें कि युवकों लूट करने से पूर्व एसबीआई के गेट के पास लगे पोहा के ठेले पर पोहा भी खाया। सिटीसेंटर के एसबीआई बैंक की पहली घटना हैं।
आसपास के लोग जख्मी हालात में वासुदेव को अस्पताल लेकर गए
वसुदेव को बाइक से आए तीन बदमाशों ने सुबह 11 बजे बैंक के गेट पर घेर लिया जिसमें एक बदमाश बाइक के पास खड़ा जबकि दो ने वासुदेव पर गोलियां चलाई। दो गोलियां उनके पेट में लगी इसके बाद वह जख्मी होकर वहीं पर गिर पडे। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाशा मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग जख्मी हालात में वासुदेव को उठाकर अस्पताल लेकर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वासुदेव ने गेट के पास में एक्टिवा स्कूटर पार्क किया था उसमें से नोटों से भरा बैग निकाल रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
------------------------------------------ और ,इधर ------------------------------------------------
चेम्बर ने पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
ग्वालियर । पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर ४.५० लाख रूपये की लूट करने वाले अज्ञात बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को पत्र प्रेषित किया है|
चेम्बर अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया गया है कि सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से ४.५० लाख लेकर निकल रहे मुनीम को बैंक के बाहर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्बारा गोली मारकर साढे चार लाख रूपये लूट लिये गये| इस दुखद घटना के घटित होने से एक ओर जहां पीताम्बरा गैस एजेंसी के संचालक को आर्थिक हानि हुई है वहीं मुनीम की गोली लगने से उसकी हालत भी चिंताजनक है| दीपावली का त्यौहार होने से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि अपराधी ऐसी वारदातें करने का साहस न जुटा पायें| इस घटना से व्यापारी वर्ग में भय के साथ ही आक्रोश व्याप्त है| इस घटना की चेम्बर ऑफ कॉमर्स कड़ी निंदा करता है|चेम्बर ने पत्र में उल्लेख किया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए, बैंकों के बाहर पुलिस बल की तैनाती हो ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो| इसके साथ ही, बैंकों को भी इस बात के लिए ताकीद किया जाए कि वे बैंक के बाहर निजी सुरक्षा गाडर्स की तैनाती करें|चेम्बर ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि लूटी गई रकम की बरामदगी संभव हो सके| साथ ही, बैंकों के बाहर एवं शहर में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली; साढ़े चार लाख लूटकर हुए फरार