<no title>

सांसद शेजवलकर की गांधी सकंल्प यात्रा 16 को भितरवार में
ग्वालियर 14 अक्टूबर। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की गांधी संकल्प यात्रा 16 अक्टूबर को भितरवार विधानसभा के डांडाखिरक से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे रेहट, दोपहर 1 बजे चराई, दोपहर 1ः30 बजे दोरार, दोपहर 2ः30 बजे सहसारी, दोपहर 3ः30 बजे बडागांव, शाम 4ः30 बजे मोहना पर कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी। उक्त जानकारी संकल्प यात्रा के लोकसभा प्रभारी श्री कौशल शर्मा एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष चै. वीरेंद्र जैन ने दी।  
इस अवसर पर ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री चैधरी वीरेंद्र जैन, लोकसभा समन्वयक श्री कौशल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं से उक्त पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
-------------------------------------------------------------